मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आपकी निस्वार्थ चिकित्सा सेवा, समर्पण एवं त्याग ही आपको दिलाता है भगवान का दर्जा- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन वेक्टेश्वरा समूह

’’वेंक्टेश्वरा चिकित्सा दीक्षारम्भ-2021’’ का शानदार आगाज

एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले 150 छात्र-छात्राओ को दिलायी गयी मानव सेवा की शपथ

वेंक्टेश्वरा नयी मेडिकल तकनीको द्वारा देश को विश्वस्तरीय चिकित्सक देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध- बिग्रडियर डॉ0 सतीश अग्रवाल, डारेक्टर/डीन ’’विम्स’’ मेडिकल कॉलेज।

मेरठ/अमरोहा। आज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन संचालित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज (विम्स) मे सत्र 2020-21 के एम0बी0बी0एस0 पाठ्क्रम के नवप्रवेशित 150 छात्र-छात्राओ के लिए आयोजित ओरिन्टेशन प्रोग्राम ’’चिकित्सा दीक्षारम्भ-2021’’ का शानदार शुभारम्भ हुआ, जिसमें मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ एवं प्रबन्धन सदस्यों ने चिकित्सको की देश सेवा में भूमिका एवं उनकी गरिमा के साथ मानव सेवा की शपथ दिलाकर उनसे निस्वार्थ भाव से मरीजो के कुशल उपचार एवं सेवा की आवाहन किया।
श्री वेक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित ’’चिकित्सा दीक्षारम्भ-2021’’ का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं निदेशक विम्स मेडिकल कॉलेज बिग्रेडियर (से0नि0) डॉ0 सतीश अग्रवाल ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। इसके बाद एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष छात्राओ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहाकि दुनिया में चिकित्सक एवं न्यायधीश को ही भगवान का दर्जा दिया जाता है। लेकिन सही मायनो में रोगियो की निस्वार्थ सेवा त्याग एवं समपर्ण के कारण चिकित्सका का स्थान न्यायधीश से भी ऊपर रखा गया है। हम नवप्रवेशित सभी छात्र-छात्राओ से अपेक्षा करते है कि चिकित्सक की गरिमा को ध्यान में रखते हुए आप सभी देश सेवा में अपना योगदान देगे। प्रतिकुलाधिपति एवं विम्स मेडिकल कॉलेज के सी0ई0ओ0 डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना ने पूरी दुनिया ने भारतीय चिकित्सको के कुशल प्रबन्धन, त्याग एवं समर्पण का लोहा माना। इस अवसर पर कोरोनाकाल में मरीजो का उपचार करते हुए अपनी जान गवांने वाले चिकित्सको को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। चिकित्सा दीक्षारम्भ-2021 कार्यक्रम को कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 जे एन राव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 सुशील शर्मा , प्रो0 डॉ0 अतुल वर्मा, डॉ0 बी0एन0 सिंह, डॉ0 संजीव भटट, डॉ0 भूपेन्द्र बोरा आदि ने भी सम्बोधित किया।

Related posts

केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने, मेरठ में किया डोर टू डोर प्रचार

हस्तिनापुर में गंगा उत्सव के महाउत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Ankit Gupta

नवंबर से बीएसएनएल में बनने लगेंगे अधार कार्ड

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News