मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

रुद्रा ग्रुप की छ: छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मेरिट में प्राप्त किया स्थान

विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होगी सम्मानित

मेरठ- रूद्रा ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन्स की छ: छात्राओ ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी मेरिट मे विभिन्न स्थान प्राप्त किये है बी.एस.सी गृहविज्ञान की वंदना बृजलानी ने प्रथम व एम.एस.सी. गृहविज्ञान (वस्त्र विज्ञान) में शिवानी ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आगामी दीक्षांत समारोह मे दोनो छात्राओं को वी0सी0 गोल्डमेडल, प्रायोजित स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। इसी क्रम मे एम.एस.सी गृह विज्ञान (आहार एवं पोषण विज्ञान) की छात्रा शिप्रा शर्मा ने मेरिट मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। शिप्रा वर्ष 2018 मे बी.एस.सी गृहविज्ञान की स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुकी है। साथ ही साथ बीपीई एस विभाग से अर्चि काम्बोज ने दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, सुरभि शर्मा ने एम. एस.सी (वस्त्र विज्ञान) मे विश्वविद्यालय स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। इनके अलावा रूकैया खातून ने भी मेरिट मे छठा स्थान प्राप्त किया है। संस्थान के चैयरमैन डा0 सोमेन्द्र तोमर छात्राओ एवं ग्रुप की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं, उन्होने सभी छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए ग्रामीण क्षेत्रो मे अपनी संस्थाओ को चलवाने के प्रयास को सार्थक बताया। ग्रुप की इस उपलब्धि में सभी संस्थानो के प्राचार्य एवं निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं डीन का महत्तवपूर्ण योगदान बताया। वंदना बृजलानी ने कहा कि वह अपना स्थान देखकर बहुत खुश है व इसका श्रेय वह अपने संस्थान एंव अपने परिवार को देना चाहती है, साथ ही शिवानी ने यह भी कहा कि यह पदक मैने अपनी माताजी को समर्पित किया है। अर्चि काम्बोज अपनी इस उपलब्धि से बहुत खुश है और इसका श्रेय इन्होंने अपने संस्थान के कोच , प्रवक्ता एवं अभिभावकों को दिया है।शिप्रा शर्मा, सुरभि शर्मा व रूकैया ने अपने इस स्थान को प्राप्त करने मे पिताजी का महत्तवपूर्ण योगदान बताया। सभी अभिभावको का कहना है कि रूद्रा ग्रुप जहां छात्राओ की सुरक्षा व अनुशासन के लिए जाना जाता है वहीं यह ग्रुप 2015 से लगातार शैक्षिक गतिविधियो में भी अपनी पहचान बनाये हुए है। संस्थान की प्राचार्या डा0 अनुप्रिता शर्मा, डा0 उर्मिला मोरल , रूचिका गुप्ता, निदेशक डा0 मनोज कुमार, विकास कुमार व विभागाध्यक्ष निधि शर्मा, दीपिका शर्मा, मोनिका शर्मा व पूजा तोमर ने भी सभी मेरिट मे आने वाली छात्राओं को बधाई दी।

Related posts

महावीर सिंह त्यागी अध्यक्ष व शिवम गुप्ता संयुक्त सचिव प्रकाशन निर्वाचित

Mrtdarpan@gmail.com

नोडल अधिकारी ने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के को बेड वार्ड के निरीक्षण के दौरान जांची व्यवस्थाएं

कोविड-19- मेरठ में 14 स्थान अतिसंवेदनशील धोषित

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News