डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सीएम योगी को लिखा पत्र
मेरठ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना से मृत व्यक्तियों को विभिन्न बीमा योजनाओं में मुआवजा मिल सके के लिये के आवश्यक संशोधन करने की बात कही। डा0वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा वार्षिक 330 रूपये प्रीमियम लेकर किया जाता है। जिसमें किसी भी प्रकार की मृत्यु पर मृतक के आश्रिम को 2 लाख का भुगतान किया जाता है। इसका लाभ प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था की जाये। इसके साथ-साथ जीएसटी के पंजीकृत व्यापारी को दुर्घटना से मृत्यु पर 10 लाख का बीमा भुगतान किया जाता है। ऐसे में व्यापारी की दुर्घटना से मृत्यु पर 10 लाख के बीमा लाभ के साथ कोरोना से मृत्यु पर 10 लाख का लाभ दिये जाने का संशोधन पर विचार किया जाना चाहिए।
उन्होने जीवन में किसी भी प्रकार की मृत्यु को शामिल किया गया है जबकी पालिसी लेते समय तथ्यों को छिपाया जाता है फिर क्लेम का मिलना जांच पर निर्भर करता है। उन्होने सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना से मृत्यु के अस्पताल से मिले प्रमाण पत्र के बाद बिना जांच के भुगतान की सुविधा दी जाये।