“कोशिश” सामाजिक संगठन के अध्यक्ष अजय सेठी देश के युवाओं से अपील करते है कि वैलेंटाइन डे को प्यार के इजहार के दिन मानकर गलत दिशा में बढ़ रहे है। युवाओं को अपने पर्वो का ज्ञान नही है लेकिन वैलेंटाइन वीक का पूरा ज्ञान है। विदेशी संस्कृति के प्रभाव के कारण ही देश में योन शोषण , बलात्कार की घटनायें बढ़ रही है। शादी जैसे पवित्र रिश्ते में दरार आ रही है।
प्रेम उत्सव के इस जुनून के पीछे टी•वी• चैनलो और एफ• एम• रेडियो की अहम भूमिका है ।
टी•वी चैनेलो पर जिस तरह से वैलेंटाइन डे का प्रचार प्रसार किया जा रहा है उसके चलते इसके संक्रमण से बचपना मुश्किल है। जब कुसंस्कार मन में पैदा होंगे तो गलत दृष्टिकोण हो ही जायेगा। विदेशी संस्कृति का दुष्प्रभाव युवाओ को दल दल में धकेल रहा है। टेडी डे, रोज़ डे, चॉकलेट डे और अन्य डे युवाओं को याद होगये है।
अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि युवा पीढ़ी को विदेशी पर्व मनाने से रोके।।