मेरठ-शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता डॉ नेहा वशिष्ठ रही। डॉ नेहा ने कार्यशाला में उधमिता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की उन्होंने बताया कि नए उद्योग को लगाने के लिए नए विचारों की आवश्यकता है उन्होंने नए विचारों के स्रोत के बारे में भी बताया कैसे बिजनेस प्लान तैयार किया जाए कहां से नया व्यापार करने के लिए धन अर्जित किया जाए। अगर आज के समय में आपको कुछ नया करना है तो उसके लिए आपके अंदर नवाचार एवं रचनात्मकता का होना आवश्यक है। शोभित विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र संजय बंसल जो कि एक बड़े उद्यमी हैं ने छात्रों को स्टार्टअप शुरू करने के वक्त आने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि स्टार्टअप लगाने के बाद कोई भी स्टार्टअप पहले ही दिन से लाभकारी नहीं होता है इसलिए नए उद्यमियों को धैर्य एवं वित्तीय अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है इसी अवसर पर विश्वविद्यालय की पुरातन छात्रा कल्पना सिंह ने भी अपने विचार साझा किए कार्यशाला के दौरान निवेश विशेषज्ञ के रूप में डिस्टिक इंडस्ट्री सेंटर के डेप्युटी कमिश्नर वी के कौशल ने बताया की भारत सरकार द्वारा निवेश मित्र के नाम से वेबसाइट बनाई गई है। जिस पर भारत सरकार द्वारा नए उद्योगों को फंड देने के लिए जो भी नई नई योजनाए लांच की गई है उन सभी की जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। जहां जाकर छात्र इन सभी योजनाओं के बारे में जान सकते हैं। उन्होंने खास तौर पर बताया कि अगर कोई व्यक्ति मेरठ के अंदर इंडस्ट्री लगाना चाहता है तो डिस्टिक इंडस्ट्री सेंटर के द्वारा उन्हें हर संभव मदद की जाती है। कहां से धन अर्जित किया जाए, कहां पर अप्लाई करना है तथा इंडस्ट्री से जुड़े सभी तरह की जानकारी मुफ्त में दी जाती है। कार्यशाला के दौरान स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के डीन डॉ अशोक कुमार गुप्ता एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
previous post
next post