मेरठ दर्पण
Breaking News
मुजफ्फरनगरमेरठ

केंद्रीय मंत्री ने किया एनएच 58 के निर्माण कार्यो का निरीक्षण

मेरठ दर्पण मेरठ- नेशनल हाईवे एनएच 58 परतापुर बाईपास से रामपुर तिराहा तक पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने किया और रुके हुए कार्य खिर्वा बाईपास,पल्हेड़ा चौराहा, सिवाया, दादरी फ्लाईओवर का तत्काल प्रभाव से समाधान करवाया और एनएचएआई के पी डी को सख्त निर्देश दिए की जल्द से जल्द सभी रुके हुए कार्य पूरे होने चाहिए और नए कार्य की लिस्ट दी इन पर भी तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू होने चाहिए। इस दौरान साथ रहे डी.के.चतुर्वेदी पीडी एनएचएआई, इंजीनियर आयुष चौधरी एसडीएम सरधना अमित भारती, हरेंद्र चौधरी, मनिंदर विहान भराला,कपिल चौधरी आदि।

Related posts

एनवायरमेंट क्लब में जैनपुर गांव में लगाई जल चौपाल, ग्रामीणों से किया जलसंवाद

मेरठ में तीन मरीजो कि मौत,142 नए मरीज मिले

जिलाधिकारी ने किया नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्हैडा, अंसल कालोनी का निरीक्षण

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News