मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

एनसीसी कैडेटस् ने सीखा 7.62 एम एम एस0एल0आर0 राईफल को खोलना एवं जोडना

70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 मेरठ द्वारा आयोजित संयुक्त र्वााक प्रिक्षण शिविर- 263 एवं 270, 70 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0, मेरठ

 

मेरठ- 70 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 मेरठ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय (01 फरवरी से 03 फरवरी 2021) एवं पॉच दिवसीय (01 फरवरी से 05 फरवरी 2021) प्रिक्षण शिविर सी0ए0टी0सी- 263 दिनॉक एवं सी0ए0टी0सी- 270 के दूसरे दिन प्रातः पी0 आई0 स्टाफ द्वारा कैडेटस् को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराते हुए तेज चाल एवं मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया गया। सूबेदार गौरी दत्त के नेतृत्व में हवलदार जगदी राज ने कैडेट्स को 7.62 एम एम राईफल को खोलने एवं जोडने का प्रिक्षण दिया। हवलदार उदय कान्त ने कैडेटस् को मैप सेट करने का तरीका सीखाते हुए उत्तर दिा का ज्ञान करने के विय में अवगत कराया। बी0एच0एम0 बिवजीत दास ने कैडेट्स को प्रिज्ममैटिक कम्पास के माध्यम से डिग्री पढने का तरीका सिखाया। हवलदार सन्तो कुमार ने कैडेटस् को .22 राईफल से फायरिंग करने का तरीका सीखाते हुए अभ्यास कराया। कैम्प एडजूटेन्ट कैप्टन विक्रम सिंह पुण्डीर ने कैडेटस् को ष्कोविड-19 महामारी से बचावष् के विय में विस्तारपूर्वक अवगत कराया तथा कैडेटस् को मास्क के प्रयोग एवं दो गज की दूरी क्यों है जरूरी पर व्याख्यान दिया। शिविर में कोविड- 19 महामारी के सभी नियमों का पालन करते हुए कैडेट्स को माह फरवरी/मार्च 2021 में होने वाली बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी हेतू प्रिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सी0ए0टी0सी0- 263 शिविर में मेरठ कॉलेज मेरठ, सरदार वल्लभभाई पटेल एवं तकनीकी विवविद्यालय मेरठ, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवविद्यालय, मेरठ, गॉडविन पब्लिक स्कूल मेरठ एवं ए0एन0एस0 जैन इन्टर कॉलेज सरधना के 190 बालक एवं बालिका कैडेट्स तथा सी0ए0टी0सी0- 270 में 73 बालक एवं बालिका कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।

कैम्प में 70 यू0पी0 वाहिनी के नवनियुक्त कमान अधिकारी कर्नल मनी धवन, कैम्प कमानडेन्ट कर्नल संजीव डौंडीयाल, कैप्टन मानिक चन्द जैन, सूबेदार मेजर ण कुमार, सूबेदार संजीव कुमार, अब्दुल रज्जाक, नायब सूबेदार नरेन्द्र सिंह, हवलदार हरवन्दिर उत्तम, हवलदार जापान सिंह, हवलदार घार सिंह, हवलदार सुभा चन्द, लांस हवलदार रणजीत सिंह एव नायक पाटिल दिने प्रधान सहायक अजय कुमार, वरिठ सहायक कौल गौड, राके रोन, सुरे पारार, कनिठ सहायक हिमानु यादव एवं शिवानी सजवान आदि उपस्थित रहें।

Related posts

नौचंदी मेले में निःशुल्क सुभारती चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का हुआ शुभारंभ

Ankit Gupta

जिलाधिकारी ने मतगणना स्थलो के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए किया टीमो का गठन

Ankit Gupta

सेंट जेम्स विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News