बिनौली- शांति व्यवस्था के मद्देनजर मंगलवार को थाना बिनौली पुलिस ने पीएसी फोर्स के साथ गांवों में फ्लैग मार्च किया।
इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह, एसएसआई मुन्नेद्र सिंह व प्लाटून कमांडर शशिकांत के निर्देशन में पीएसी के जवानों ने बिनौली, बरनावा, पिचोकरा, शेखपुरा, रंछाड, जिवाना आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों से सड़को पर शोर शराबा न करने, भीड़ न जुटाने व शांति सद्भाव बनाये रखने की अपील की।