मेरठ दर्पण मेरठ- भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के 65वे महापरिनिर्वाण दिवस पर कंकरखेड़ा मण्डल में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री कार्यालय अजय दीवान रहे।कार्यक्रम का संचालन मोर्चे के मण्डल महामंत्री बृजपाल सिंह द्वारा किया गया।
जिसमें डॉ आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं से बाबा साहब के जीवन उनके संघर्षो, दलित उत्थान,भारतीय संविधान,बौद्ध धर्म तथा महिला उद्धारक के रूप में डॉ आंबेडकर के योगदान की विस्तृत चर्चा की गई व युवा वर्ग को डॉ आंबेडकर के जीवन के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया गया। सभा मे डॉ अम्बेडकर का पुण्य स्मरण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर महामंत्री मोर्चा कंचनराज,संजय शर्मा, विनोदराज, सोहनवीर, उदबोध,विकास वर्मा,अंकित,रोहित आदि उपस्थित रहे।