मेरठ- संयुक्त व्यापार संघ पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में नगर आयुक्त मनीष बंसल से मिला तथा उन्होने हाउस टैक्स की दरों को बढाने का विरोध किया। इस दौरान अजय गुप्ता ने हाउस टैक्स 100 रू से बढाकर 5 हजार रूपये करने का पुरजोर विरोध करते हुए इस वापस करने की मांग उठाई। उन्होने ग्रह कर का सर्वे कराकर उसे लगाने की बात कही। इसके साथ-साथ पाॅलिथिन के नाम पर छोटे दुकानदारों का किया जा रहा उत्पीडन भी बंद करने की बात कही। इस दौरान संरक्षक अरूण वशिष्ठ, पवन मित्तल,कमल ठाकुर, नीरज त्यागी, सुधीर रस्तौगी, रजनीश कौशल, अंकुर गोयल, अशोक रस्तौगी, धनंजय शर्मा, अंकित गुप्ता, राजीव गोयल आदि थे।