मेरठ- भारतीय योग संस्थान, मेरठ इकाई द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया वसंतोतस्व और 72वा गणतंत्र दिवस । खिर्वा रोड स्थित लायन फार्म पर भारतीय योग संस्थान के साधकों और पदाधिकारियों ने वसंतोत्सव और गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रद्धापुरी ई ब्लॉक केंद्र प्रमुख संजुला राघव ने किया।
सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें विभिन्न केंद्रों से छात्रों, साधको और उनके परिवारों ने हिस्सा लिया। प्रांतीय मंत्री रविन्द्र सिंह चौहनं की अध्यक्षता में रंगा रंग कार्यक्रम में सभी का मन मोह लिया। गीत, संगीत, नृत्य नाटिका इतने मनमोहक थे कि दर्शक अंत तक तालियां बजाते रहे।
सुनील राघव, जितेंद्र कुमार, के पी मालिक, मनोज कुमार वर्मा, महेश अग्रवाल, श्याम कुमार, जयभगवान मित्तल, विजय जोशी, विपिन चौहान, मास्टर ब्रजपाल, ओमबीर मलिक, महेंद्र सिंह त्यागी, पदमा पोखरियाल, शोभा गुसाईं, नीलम वर्मा, रश्मि जैन, मुन्नी तोमर और विभिन्न केन्दों से लगभग दो सौ साधक, साधिकाएं एवम पदाधिकारिगण उपस्थित रहे ।