मेरठ-कासमपुर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में श्री राम जन्मभूमि भव्य निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के लिए कासमपुर दुर्गा मंदिर से कासमपुर मुख्य बाजार से होते हुए पहाड़ी तक जन जागरण यात्रा कासमपुर के अभियान प्रमुख सुरेश लोधी, कृष्ण मोहन एवं ललित लखमान के नेतृत्व में निकाली गई। भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से कासमपुर को निधि संग्रह समर्पण के लिए पांच उप बस्तियों में बांटा गया है जिससे निधि संग्रह समर्पण अभियान को व्यवस्थित रूप से चलाया जा सके अभियान को चलाने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संजय यादव ,हरनाम ,वैभव के साथ प्रेमचंद, भूषण करोत्तिया ,अमरपाल प्रधान,ओमप्रकाश, मोंटी ,सूर्या कुशवाहा ,पिंटू सिंह ,हंसराज गुंजन ,मिंटू ,जयप्रकाश ,नत्थू लाल ,राजेश, इंदर सेन ,सुभाष ,विनोद राणा ,माया प्रकाश, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।