मेरठ- श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत जन जागरण बाइक रैली का सफल आयोजन हुआ । बाइक रैली सिवाया, धंजू, इकलौता, भराला और फिर सिवाया मैं समापन हुआ श्रीराम के जयकारों से सभी गांव गूंज उठे । नंदकिशोर जिला संघ संचालक ने रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान साथ रहे अमन चौधरी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, विपिन कुमार जिला शारीरिक प्रमुख, पूर्व भाजयुमो जिला मंत्री मनिंदर विहान भराला, सुजीत विहान, गौतम सिवाच, सुंदर लाल वर्मा, रविंद्र पाल, मुदित शर्मा, अमित मुखिया, गौरव कुमार, यशवीर ,हर्ष विहान, अनिल शर्मा, नीरज, प्रवीण, सूरज, आदि मौजूद रहे।