मेरठ- गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, प्रबन्धक कमेटी कंकर खेड़ा द्वारा आज अरदास कर गुरूद्वारा साहिब जी मे जनसुविधा के लिए लागत मुल्य पर सेवा भावना को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना मे प्रयोग होने वाले उपकरणो का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। जिसमे बड़ी संख्या मे लोगो ने अपनी जरूरत के अनुसार आक्सीमीटर,सेनीटाइजर,स्टीमर,
मास्क,नेबुलाइजर,आक्सीकैन इत्यादी उपकरणो को लागत मुल्य पर प्राप्त किया।
उक्त अवसर जानकरी देते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिह सभा कंकर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ बताया जरूरत पड़ने पर सिक्ख समाज ने सदैव समाज के प्रति अपना फर्ज निभाया है।
आज इस आपदा एवं संकट की घड़ी मे जबकि समाज को हमारे सहयोग की जरूरत है ऐसी दशा मे करोना मे जरूरत पड़ने वाले उपकरणो के दाम आसमान को छूने लगे है।
कोछड़ ने कहा ऐसी स्थिति मे सिक्ख समाज ने आगे बढ़कर बिल्कुल लागत मुल्य पर कोरोना मे जरूरत पड़ने वाले उपकरणो को खरीद मुल्य पर सेवा कर समाज को सहयोग करने का निर्णय लिया। कोछड़ ने आगे कहा मानवता पर आई इस संकट की घड़ी मे गुरूद्वारा श्री गुरू सिह सभा,कंकर खेड़ा प्रबन्धक कमेटी पुर्व मे लगे लाक डाऊन की भांति जरूरतमंदो की सेवा के लिए अपना फर्ज निभायेगी।
शिविर मे आज मुख्य रूप से गुरबचन सिह ढिल्लो,धीर सिंह,अजीत सिंह,हरिमन्दिर सिह,रितू कौर,हरमीत सिह,अस्तित्व सिह,हरप्रीत सिह सलूजा,हरविनदर कौर ने सेवा निभाई।