मेरठ-यूपी में स्ट्रेन-2 के सबसे ज्यादा मरीज मेरठ में मिले हैं। यहां स्ट्रेन-2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को बलवंत एन्क्लेव के चार और सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट पाजिटिव आ गई, जिससे ब्रिटेन के स्ट्रेन वाले मरीजों की संख्या नौ तक पहुंच गई है। छह सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग रह गई है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है।
किटी पार्टी से फैला संक्रमण
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. प्रशांत ने बताया कि नई दिल्ली की सीएसआइआर लैब में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दस सैंपल भेजे गए थे। इसमें चार की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। ये चारों महिलाएं हैं, जो संत विहार के संक्रमित परिवार के बलवंत एन्क्लेव निवासी रिश्तेदार के यहां किटी पार्टी में शामिल हुई थीं। चारों मरीजों में कोरोना का कोई गंभीर लक्षण नहीं है। इनमें से दो को सुभारती और दो को आनंद अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।