मेरठ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट मलिक डी एन कॉलेज के महामंत्री शोएब अली सोरभ यादव सुभोध मलिक अरुण कुमार इरशाद जहाँ मरदुला यादव ओमप्रकाश ने गाँव खडोली व दयामपुर में किसान चोपाल लगाई सपा नेता सम्राट मलिक ने कहा तीनों क़ानून किसानों के विरोध में बने हैं किसानों को किसान आंदोलन कर रहे लोगों का समर्थन करना चाहिए किसान आंदोलन में अभी तक 33 किसान शहीद हो चुके हैं ओर इस कड़ाके की ठंड मे भी किसान डटे हुए हैं सम्राट मलिक ने यह भी कहा कि सरकार को ये तीनो क़ानून वापस लेने चाहिए और किसानों की आय दोगुना करने लिए लिए स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना चाहिए।