मेरठ- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अखिलेश मोहन ने बताया कि जनपद मेरठ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आगामी 31 दिसम्बर 2020 तक सरकारी/प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों एवं जन सुविधा केन्द्रो में विषेष गोल्डन कार्ड कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने सभी पात्रों से आह्वान किया कि वह अपना गोल्डन कार्ड आवष्यक रूप से बनवाये तथा योजना का लाभ लें। उन्होने बताया कि वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाकर अपनी पात्रता स्वयं पता की जा सकती है या टोल फ्री नं0-14555 एवं 180018004444 पर काॅल करके भी अपनी पात्रता जानी जा सकती है। योजनान्तर्गत पात्र परिवार को रू0 पांच लाख का मुफ्त ईलाज प्रतिवर्ष सूचीबद्ध चिकित्सालय/अस्पताल द्वारा प्रदान किया जाता है।