उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ज०स०नि०प्रकोष्ट) के अन्तर्गत प्रदेश सयोजक एवं मण्डल प्रभारी(आगरा, मेरठ, सहारनपुर) ब्रिजेश द्विवेदी के आदेशनुसार गाँव सनधावली (मु०नगर) मे रूकयया और दिलशाद अंसारी के आवास पर संगठन व कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढाने को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जहाँ पर मुख्य अतिथि के रूप में डा०उमा शकंर (प्रदेश उपाध्यक्ष), लव कशयप(प्रदेश प्रभारी) उपस्थित रहे। आज इनके द्वारा दिलशाद अंसारी को सदर(ब्लॉक अध्यक्ष), मौ०हैदर (ब्लॉक अध्यक्ष) मोरना, और रुकयया (जिला सचिव) बनाया गया। मीटिंग में वीरपाल (प्रदेश सचिव), सुधीर लाम्बा (प्रदेश सचिव) रामवीर बर्मन (जिला अध्यक्ष) मु०नगर, अफसाना अंसारी (नगर अध्यक्ष), प्रदीप कशयप(नगर अध्यक्ष) शामली, अशोक कुमार (जिला महासचिव), आनन्द, सुक्ष्मदास, अनिल कुमार, मौ०तैययब आदि मौजूद रहे!
next post