मेरठ दर्पण
Breaking News
मुजफ्फरनगर

मुज़फ़्फ़रनगर में कोरोना ने मचाया कोहराम, 133 संक्रमित मिले

मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं और एक ही दिन में 133 नये कोरोना मरीज़ मिलने से हड़कंप मच गया है। एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिलने का आज रिकॉर्ड बन गया और पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गये। जिला कारागार व अस्थाई जेल कवाल पर सबसे ज्यादा आफत आई है। कोरोना इस समय भयावह स्थिति में पहुंच गया है और जैसे-जैसे कोरोना टेस्टिंग बढ़ती जा रही है, उसी के अनुरूप मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आज चालीस कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब जिले में 614 एक्टिव केस हो गये हैं। Also Read – कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 73 हजार से अधिक मामले, 919 लोगों ने गवाई जान कोरोना के कारण जिला प्रशासन के सभी प्रबंध कम पड़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने दो नये कोविड अस्पताल बनाये हैं, जिसमें रामपुर तिराहा स्थिति स्वामी कल्याणदेव आयुर्वेदिक कॉलेज व सिसौना स्थित भारत मैडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है। Also Read – पीएम मोदी पर बायोपिक बनाने वाले निर्माता संदीप सिंह संबंधी शिकायतों की जांच सीबीआई के हवाले: गृहमंत्री अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि आज 196 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें चार सरकारी लैब, 114 रेपिड एंटीजन टेस्ट, 12 प्राईवेट लैब और तीन मेरठ लैब से जांच कराने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर जिला कारागार पर ढाया है। एक ही दिन में 37 बंदी कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। जिला जेल से मिलने वाले संक्रमित बंदियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, जो चिंता का विषय है। इस पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को विशेष ध्यान देना होगा और संक्रमण को रोकने के प्रयास करने होंगे। Also Read – गृह मंत्रालय ने जारी की अनलॉक-4 की गाइडलाइन, राज्य अपने तरफ से नही लगा पाएंगे लॉकडाउन, गृह मंत्रालय से लेनी होगी मंज़ूरी जिला जेल के अलावा अस्थाई जेल कवाल में भी 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिससे पता चलता है कि कोरोना संक्रमण किस कदर फैल चुका है। इसी प्रकार मौहल्ला गांधी कॉलोनी में आज फिर एक कोरोना मरीज मिला है, तो पूर्व में संक्रमित मिले मरीज का परिजन है। मौहल्ला सुभाषनगर में भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। Also Read – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, अनलॉक-4 पर कर सकते हैं बात इसी प्रकार बचन सिंह कालोनी में आज फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, जो पूर्व में मिले मरीज का परिजन है। मौहल्ला रामविहार में भी आज पांच कोरोना मरीज मिले हैं, जो पूर्व में मिले मरीजों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जैन मिलन विहार में भी जैन मंदिर के निकट रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नई मंडी क्षेत्र में भी आज दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसी प्रकार आबकारी मौहल्ला में दो, ओम पैराडाइज में एक, भोपा रोड नईमंडी में एक, साकेत कॉलोनी में एक, शिवचौक के निकट मार्किट में तीन, कम्बल वाला बाग में दो, नुमाईश कैंप में एक, गउशाला नदी रोड पर पांच, जानसठ रोड पर एक, द्वारिकापुरी में एक, नवाबगंज हनुमान चौक पर एक, गंगारामपुरा में एक, खादरवाला में एक, अग्रसैन विहार में एक, आनंदपुरी में एक, कृष्णापुरी में दो, अलमासपुर में तीन, शांति नगर में तीन, गांधीनगर में एक, गुलशन विहार में एक, पुरकाजी में दो, सहावली में एक, मुस्तफाबाद में एक, शुक्रताल में एक, गांव नंगला मंदौड में एक, न्याजुपुरा में एक, बघरा क्षेत्र के गांव सैदपुर नंगला में दस, खतौली की मूलचंद विहार कालोनी में एक, लोधा कालोनी में छह, श्यामपुरी में एक और जैन नगर में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आज मिले 133 कोरोना मरीजों में से कुछ को होम आईसोलेशन में रखा गया है, जबकि शेष को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड अस्पतालों में ले जाकर भर्ती करा दिया है। अग्रिशमन विभाग व नगर पालिका की टीमें सेनेटाईजेशन कर रही हैं, जबकि प्रशासन ने हॉटस्पाट एरिया की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी है। आज जिले में चालीस कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोविड अस्पताल से 1346 मरीज ठीक होकर अपने घरों को वापस लौट चुके हैं। अब जिले में 614 एक्टिव केस हो गये हैं।

Related posts

डाक कांवड़ पर लगे रोक-नरेश टिकैत

Ankit Gupta

एसएसपी द्वारा”लॉकडाउन के अनुपालनार्थ किया क्षेत्र का निरीक्षण

मंगलौर में यूपी के कांवड़ियों पर हमला, जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत

Ankit Gupta
Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News