मेरठ- नगर आयुक्त से मिले साप्ताहिक बाजार लगाने वाले व्यापारी। लॉक डाउन के बाद से साप्ताहिक बाजार लगाने पर लगी रोक हटाने और बाजार लगाने की मांग करते हुये आज मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल,शेंकी वर्मा के साथ दर्जनों पैठ व्यापारी नगर निगम पहुचे ओर नगर आयुक्त को ज्ञापन दे साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति देने की मांग की।