मेरठ- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए पश्चिमांचल के 14 जिलों में शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में 500 से अधिक बिजलीघरों पर उपभोक्ता समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में अफसरों ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और समाधान किया। मेरठ शहर में उपभोक्ता शिकायत निवारण महाशिविर का 14 उपखंडों में आयोजन कर अफसरों ने समस्याएं सुनी। शहर में गंगानगर-1, सिविल लाइंस, जागृति विहार, लिसाड़ी गेट, रंगोली, रामलीला ग्राउंड, कंकरखेड़ा, गंगानगर-2, एमईएस, माधवपुरम, हापुड़ रोड, सदर आदि बिजलीघरों पर शिविर आयोजित किए। अधीक्षण अभियंता शहर एके सिंह, अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी, दीपांशु सहाय, सचिन कुमार, मनोज कुमार और जागेश कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ शिविरों में उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। शहर में दोपहर तक 200 से अधिक शिकायतों का निस्तारण किया।
previous post