मेरठ-MOV_0272
कंकरखेड़ा रोहटा रोड स्थित सूर्य सिटी कॉलोनी में फौजी की पत्नी के साथ शुक्रवार को पल्सर सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी। जिसको महिला ने खुद ही पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश गले मे से सोने की चेन लूटने के बाद फरार हो गया। शनिवार को कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल पीड़ित के घर पहुंचे और आरोपी बदमाश को जल्द गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया।
सूर्य सिटी कॉलोनी निवासी अलका तोमर पत्नी फौजी प्रदीप तोमर जो पंजाब में पोस्टिड है के साथ शुक्रवार दोपहर को पल्सर सवार एक बदमाश ने गले से सोने को चेन की लूट कर ली थी। इस घटना के बाद फौजी की पत्नी ने आरोपी बदमाश को पकड़ने का कोशिश की और उसका गिरेबान पकड़ लिया। लेकिन आरोपी उसे घसीटते हुए भाग निकला। कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल शनिवार को भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित के घर पहुचे। इस दौरान अलका तोमर ने कहा कि उन्होंने मेरठ के बारे में जैसा सुना था। वैसे ही हालात यहां के मिले दिनदहाड़े घर के सामने से बदमाश ने चेन लूट ली और पड़ोसियों ने मदद तक नहीं की। जबकि उसने चिल्ला-चिल्ला कर आरोपी बदमाश को पकड़ने के लिए लोगों से गुहार भी लगाई। और चोर-चोर का शोर भी मचाया इस पर कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर से फोन पर बात की और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने का आदेश दिया। उन्होंने महिला को आश्वासन दिया कि योगी सरकार जो हाल बदमाशों का कर रही है। ऐसे ही हालात इस बदमाश के भी किए जाएंगे। वही फौजी की पत्नी ने कहा कि जैसा हमने मेरठ के बारे में सुना था वैसा ही पाया इससे पहले जब उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी तो हम रुड़की में रहते थे तो हमेशा मेरठ के बारे में सुनते थे लेकिन आज देख भी लिया