मेरठ-रोहटा गांव के तालाबों की जल निकासी स्थाई समाधान हेतु भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा उप जिलाधिकारी मेरठ संदीप भागिया से मिले और उन्हें रोहटा गांव में मुख्य सड़क के समीप दोनों तालाबो की स्थिति के बारे में अवगत कराया और स्थाई समाधान हेतु आग्रह किया। जिसके बाद एसडीएम मेरठ अपनी पूरी टीम के साथ रोहटा गांव पहुंचे एसडीएम के निरीक्षण का पता लगते ही रोहटा ब्लॉक के बी डी ओ राजीव वर्मा, जूनियर इंजीनियर रमेशपाल ग्राम विकास अधिकारी रोहटा मौके पर पहुंचे । एस डी एम मेरठ को भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने तालाबों की जल निकासी न होने से रोहटा ग्राम वासियों को पिछले 5 वर्षों से हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया और तालाब की स्थिति भी दिखाई जिसके बाद एसडीम मेरठ ने कानूनगो को मौके पर बुलाया और रोहटा गांव का सिजरा खोलकर तालाबों की पैमाइश के बारे में जानकारी ली मौके पर भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा ने एसडीएम मेरठ से कहां कि पिछले कई वर्षों में कई अधिकारियों ने इन तालाबों के निरीक्षण किए हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई जिस कारण ग्रामवासी नारकीय जीवन गुजारने को मजबूर है जिस पर एस डी एम मेरठ ने सभी अधिकारियों से तालाबों की पैमाइश कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा और तालाबों के चारों ओर जिन जिन व्यक्तियों ने तालाबों की सरकारी जमीन पर कब्जे कर रखे हैं उन सभी को नोटिस देने की भी बात कही । जिसके बाद तालाबों की जल निकासी हेतु सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
previous post