नगर मजिस्ट्रेट/सचिव रेडक्रॉस सोसायटी मेरठ राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा, मेरठ की कार्यकारिणी समिति का चुनाव दिनांक 27 अगस्त 2023 को सम्पन्न हुआ था। दिनांक 04 सितम्बर 2023 को सभी निर्वाचित 10 सदस्यों को अध्यक्ष/जिलाधिकारी मेरठ महोदय के समक्ष शपथ ग्रहण कराई गई थी। शपथ के साथ-साथ यूनिफार्म रूल्स के अनुसार 10 निर्वाचित सदस्यों में से कार्यकारिणी प्रबन्ध समिति में से चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष चुने जाने थे। शपथ के समय उपस्थित समस्त 10 प्रबन्ध समिति के सदस्यों के आपसी विचार विमर्श से चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष के पदों नामों का सुझाव मांगा गया। इसके क्रम में श्री हरि किशन गुप्ता, डॉ० प्रदीप बंसल, पंकज कुमार मंगल गुप्ता, डॉ० गलेन्द्र कुमार शर्मा, श्री अनुज वशिष्ठ, श्री गौरव गर्ग, श्री अर्पित गर्ग के द्वारा एक लिखित प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत किया गया। चूंकि निर्वाचन 10 सदस्यीय प्रबन्ध समिति का हुआ था और प्रस्ताव में कार्यालय कक्ष में उपस्थित सभी 07 सदस्यों ने अध्यक्ष/महोदय के समक्ष आपसी सहमति व्यक्त की थी। निर्वाचित कार्यकारिणी के 07 सदस्यों द्वारा दिए गये प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए रेडक्रास सोसायटी अपक्ष/जिलाधिकारी मेरठ महोदय द्वारा दिनांक 04 सितम्बर 2023 को भारतीय रेडक्रास सोसायटी की नई कार्यकारिणी प्रबन्ध समिति वर्ष 2023-2026 निम्नानुसार नामित कर दी गई। हरि किशन गुप्ता (चेयरमैन), डॉ0 प्रदीप बंसल (वाईस चेयरमैन), पंकज कुमार मंगल गुप्ता (कोषाध्यक्ष), कार्यकारिणी सदस्य- अजय मित्तल, डॉ० गलेन्द्र कुमार शर्मा, मनमोहन अग्रवाल, गौरव गर्ग, अनुज वशिष्ठ, अर्चित गर्ग, प्रवीण कुमार गुप्ता।