जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी एवं एसएसपी महोदय द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये नामांकन केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा नामांकन की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मा0 राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप जनपद में नामांकन सहित नगर निकाय निर्वाचन की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी,जिला निर्वाचन कार्यालय (पं0एवंन0नि0) संदीप कुमार उपस्थित रहे।