मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

नगर निगम मेरठ -अधिकांश पूर्व पार्षदों पर ही जताया भाजपा ने भरोसा

पूर्व मेयर हरिकांत अहलूवालिया होंगे भाजपा के मेरठ महापौर पद के प्रत्याशी

मेरठ : गहन मंथन और लंबे विचार-विमर्श के बाद आखिरकार भाजपा ने मेरठ में महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा कर ही दी। भाजपा ने पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा महापौर पद का प्रत्याशी घोषित किया है। मेयर पद के लिए वैसे तो 54 भाजपाइयों ने दावेदारी पेश की थी, परंतु पूर्व विधायक रविंद्र भड़ाना, कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा रेस में दौड़ रहे थे। अंत में आरएसएस की पसंद माने जाने वाले पूर्व मेयर हरिकांत अहलूवालिया के नाम पर मुहर लगी। हरिकांत अहलूवालिया नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम वाले दिन यानि कल प्रातः नामांकन दाखिल करेंगे। हरिकांत अहलूवालिया 2012 में ओबीसी कोटे से ही महापौर पद का चुनाव जीते थे, जबकि 2017 में एससी महिला कोटे में महापौर सीट जाने के कारण बसपा से सुनीता वर्मा महापौर बनी थीं। सुनीता ने भाजपा प्रत्याशी कांता कर्दम को हराया था। भाजपा ने शेष बचे सभी प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। इसके साथ ही मेरठ नगर निगम पार्षद पद के प्रत्याशियों की भी सूची जारी कर दी गई है, जिसमें भाजपा ने अधिकांश पूर्व पार्षदों पर ही भरोसा जताया है। आरक्षण के हिसाब से कुछ वार्ड में प्रत्याशियों के चयन में बदलाव भी किया गया है।

Related posts

आगामी पांच दिनों में शहरी व ग्रामीण दोनो क्षेत्रों में कराये एन्टी लार्वा छिडकाव, सैनेटाईजेशन व फोगिंग-जिलाधिकारी

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन

Ankit Gupta

पत्रकार की हत्या करने वालो पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए:अजय चौधरी

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News