मेरठ में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दूल्हे को देखने के लिए उस समय भीड़ लग गई। जब दूल्हा दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से पहुंचा। दरअसल, आज एक नवविहाहित जोड़े की पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से शानदार विदाई की गई। इस दौरान नवदम्पति गले में वरमाला डालकर पहले पुलिस लाइन पहुंचा और फिर हेलीकॉप्टर में बैठकर दूल्हा दुल्हन ने बुलन्दशहर के लिए उड़ान भरी। ये देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बता दें कि दूल्हा लोकेंद्र ऑस्ट्रेलिया में पायलट है, जबकि दुल्हनिया यशांशी भी कॉमर्शियल पायलेट हैं।
हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा
बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र के गांव चोला निवासी बृजेंद्र प्रताप सिंह सोलंकी के बेटे लोकेंद्र प्रताप सोलंकी की शादी रुड़की निवासी कॉमर्शियल पायलेट यशांसी राणा पुत्री सतेंद्र सिंह राणा के साथ बुधवार रात को हुई है। बुलंदशहर में चोला चौराहे के पास 5 बीघे में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे
इस दौरान परिजनों ने दूल्हा दुल्हन का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दूल्हे की मां कमलेश सोलंकी, परिवार के तरुण सोलंकी, राजीव सोलंकी, सोनिया हरिओम सोलंकी, ललित सोलंकी, सतेन्द्र सोलंकी, मनोज सोलंकी और चोला थाना प्रभारी पूनम जादौन सब इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहे।