सचिव/नगर मजिस्ट्रेट रेडक्रॉस सोसायटी मेरठ ने बताया कि दिनांक 20 जनवरी 2023 को जिला रेडक्रॉस सोसायटी मेरठ की संपन्न बैठक उपरांत अध्यक्ष/जिलाधिकारी को प्रदत्त निर्देशो के क्रम में समस्त रेडक्रॉस सोसायटी मेरठ के सदस्यो को अवगत कराया जाता है कि यूनिफार्म रूल्स के अनुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति के गठन किये जाने की प्रक्रिया के लिए अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में चुनाव संपन्न कराया जायेगा तथा उसका विस्तृत कार्यक्रम अलग से निर्गत किया जायेगा तथा साथ ही जिला रेडक्रॉस सोसायटी मेरठ के 15 फरवरी 2023 तक बने सदस्य को ही मतदान करने का अधिकार प्रदान किया जायेगा।
वर्तमान में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यो की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसका प्रकाशन कर आपत्ति मांगी जायेगी जो भी सदस्य उसमें अपना पता, मोबाइल आदि संशोधित कराना चाहे वह सदस्य रेडक्रॉस कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी सूची को संशोधित करा सकता है चुनाव संबंधित अग्रिम प्रतिक्रिया की सूचना जल्द ही प्रेषित की जायेगी।