दिन की शुरुआत अच्छी चाय के साथ हो तो दिन भी अच्छा जाता है खासकर सर्दियों में। ज्यादातर लोग दिन की शुरुआत दूध वाली चाय के साथ करते हैं लेकिन दूध वाली चाय से ज्यादा गुणकारी होती है नींबू मतलब लेमन टी। इसमें विटामिन सी , विटामिन बी 6 , विटामिन ई , थियामिन , नियासिन इत्यादि पाए जाते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे के लेमन टी पिने से क्या फायदे होते हैं ?
लेमन टी के फायदे :
इसमें विटामिन सी होता है। इसके सेवन से इम्युनिटी बूस्ट की जा सकती है जो आपको कई बिमारियों से बचाएगा।
जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उन्हें सुबह में लेमन टी पीनी चाहिए। इससे बेली फेट भी कम होता है।
सर्दी जुकाम में लेमन टी काफी फायदेमंद होती है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण भी पाए जाते हैं।
लेमन टी बॉडी को डी टॉक्स करती है।