दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिए जाने पर समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का कहना है की वह अभी भी मुग़ल गार्डन को मुग़ल गार्डन ही मानते हैं। उन्होंने प्रश्न पूछने के अंदाज़ में कहा की नाम बदलने से क्या होगा। इसके साथ ही सांसद ने मुगलो द्वारा निर्माण कराए गए किले, महल और ताजमहल का भी हवाला दिया। साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की भाजपा सरकार नफरत फैला रही है।
सांसद ने यह सब बाते मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कही। दरअसल मीडिया कर्मियों ने सांसद डॉक्टर बर्क से मुगल गार्डन के नाम बदलने पर राय जाननी चाय तो सांसद ने कहा कि नाम बदलने से क्या होगा। मुगल गार्डन को जहन से कैसे निकालोगे। वह लोगों के जहन में है और उसको बदलने से कोई फायदा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है।इसके बाद वह कहते हैं कि मुगलों ने देश में किले, महल, ताजमहल का निर्माण कराया है। मुगल गार्डन का नाम बदलने से क्या मिलेगा। आगे कहा कि वह मुगल गार्डन को मुगल गार्डन ही मानते हैं।