बांसवाड़ा जिले में इन दिनों लोगों में पैंथर का खौफ बढ़ने लगा है और आए दिन पैंथर द्वारा लोगों पर हमला कर घायल करने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
बीती रात को घाटोल वन क्षेत्र के जगमेरु क्षेत्र में एक पैंथर ने रात्रि में घर के बाहर निकलते समय दुबक कर बैठे हुए पैंथर ने हमला कर दिया जिससे दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दोनों व्यक्तियों को बुरी तरह से पैंथर ने हमला करके घायल कर दिया है और जख्मी अवस्था में अस्पताल में चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। इससे पूर्व भी आनंदपुरी एवं कुशलगढ़ क्षेत्र में पैंथर द्वारा हमले की घटनाएं सामने आई है।
जगमेरु क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट से लोगों में भय व्याप्त है। वही सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है। वहीं एक जगह पैंथर द्वारा घायल करने की घटना को के बाद लोगों ने पीट पीट कर मार डाला था।