पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव देने के बाद अब उपभोक्ता सामग्रियों की दरों में भी इजाफा करने की तैयारी कर रहा है।पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने द्वारा प्रस्तावित कास्ट डाटा बुक में उपभोक्ता सामग्रियों की दरों को 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है।हालंकि इस विषय पर अंतिम फैसला आने वाली 25 जनवरी को होने वाली सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक में होगा। कमेटी की बैठक में यदि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन का यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो राज्य में बिजली कनेक्शन लेना अब और भी महंगा हो जाएगा। गौरतलब है की पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने 2019 के बाद एक बार फिर से नया कास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव के आधार पर प्रबंधन द्वारा बिजली उपभोक्ता सामग्रियों की दरों में 15 से 20 प्रतिशत तक के बढ़ोतरी का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग में दाखिल किया गया है।
इस प्रस्ताव पर सुनवाई के लिए ही आने वालो 25 जनवरी को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में बुलाई गई है। गौरतलब है की कास्ट डाटा बुक की दरों के आधार पर ही नए विधुत कनेक्शन की दरें निर्धारित होती हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि यदि नए कास्ट डाटा बुक के लिए प्रस्तावित दरों को मंजूरी मिल गयी तो नए बिजली कनेक्शन के लिए अब और अधिक शुल्क देना पड़ेगा। उधर दूसरी तरफ नियामक आयोग द्वारा नए डाटा बुक में उपभोक्ता सामग्रियों के प्रस्तावित दरों का अध्ययन किया जा रहा है।