उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज गुरूवार को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर से बरामद किये गए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने के मामले में फिर से सुनवाई होगी। गौरतलब है की इससे पहले सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया गया था, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई को एक दिन और आगे बढाकर आज गुरुवार को कर दिया है। न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की एकल पीठ द्वारा लक्ष्मी देवी और अन्य की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई की जा रही है। कोर्ट द्वारा पिछली सुनवाई के दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से परिसर से प्राप्त कथित शिवलिंग में बिना किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ किये डेटिंग कराने के लिए किसी और तरीके पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया था। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से पूछा था कि क्या ऐसी कोई अन्य विधि है, जिससे कथित शिवलिंग को बिना किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाए उसकी कॉर्बन डेटिंग की जा सके। इस पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने जवाब दिया था कि उसके पास ऐसी विधियां हैं जो शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए बिना कार्बन डेटिंग कर सकती हैं। इसके लिए निजी एजेंसियों से भी वार्ता की जा रही है।