सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप 2022 2023 का आयोजन 7 जनवरी से 11 जनवरी सोनीपत हरियाणा में हुआ जिसमें चौधरी राजपाल सिंह स्पोर्ट एकेडमी के खिलाड़ी रक्षित सिवाच अंडर 14 ओपन किलो भार वर्ग में द्वितीय स्थान पर रहे जो की वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र है वही शुभम शर्मा एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अंडर 11 में 30 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे ! मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों व एकेडमी के चेयरमैन का गांव में आगमन पर ग्राम वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनको भविष्य में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया स्वागत करने वालों में उपस्थित रहे पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनिंदर विहान भराला ने राजपाल सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी पूर्व फौजी और मेडल लेकर लौटे दोनो खिलाड़ी रक्षित शिवाय शुभम शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस दौरान मौजूद रहे इकलौता ग्राम प्रधान जॉन धनकड़, एडवोकेट भूपेंद्र चौधरी,कृष्ण पाल सिंह,राजपाल शर्मा, मनीष सिवाच,शुभम शर्मा, प्रदीप शर्मा,सुशील शर्मा, मोनू धनखड़,अमित शर्मा,आदि मौजूद रहे