मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

अनाथालय में बच्चों के साथ मनाया दीवावली का पर्व।

मेरठ। त्योहारों की खुशी में अक्सर लोग गरीब और अनाथ बच्चों को भूल जाते हैं। क्योंकि सभी लोग त्योहार अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलजुलकर मनाना चाहते हैं ।लेकिन मेरठ के व्यापार प्रकोष्ठ के नेता विनीत शारदा ने दीपावली का पर्व अनाथ बच्चों के साथ अनाथालय में जाकर मनाया।

मेरठ के कचहरी रोड स्थित बने अनाथ आश्रम में व्यापार प्रकोष्ठ के नेता विनीत शारदा पहुंचे जहां जाकर उन्होंने अनाथालय में रह रहे बच्चों के साथ दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया अनाथ आश्रम के बच्चे का पहले मिठाई से मुंह मीठा कराया और उन्हें सलाह दी कि इस दिवाली पर पटाखों को त्याग दो इस दीपावली पर पटाखे ना जलाएं यह त्यौहार आपस में एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर मनाए। जहा विनीत शारदा ने कहा की सभी लोग त्यौहार अपने परिवार के साथ मनाते हैं लेकिन मैं हर बार सभी त्योहार इन अनाथ बच्चों के साथ और इनके बीच में आकर मनाता हूं ताकि इन बच्चों को ऐसा न लगे कि यह अनाथ हैं इन्हें लगना चाहिए कि आखिर हमारा भी इस दुनिया में कोई चाहने वाला है और मैं सभी लोगों से यही अपील करता हूं कि सभी लोग ऐसे ही गरीब लोगों और अनाथ बच्चों के बीच में जाकर त्यौहार को मनाएं जहां उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए एक अपील और की है कि इस दीपावली पर पटाखे ना जलाएं पटाखों को त्याग दें क्योंकि पटाखों से निकलने वाला धुआं प्रदूषण फैलाता है जो कि हमारे लिए बहुत घातक साबित होता है।

Related posts

मेरठ में करीब 300 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

गुंडागर्दी अराजकर्ता का माहौल होगा खत्म, सूबे में महिलाये सुरक्षित- अमित अग्रवाल

सहायक पुलिस अधीक्षक ओर एसओ सदर को किया सम्मानित

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News