मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

DSE Assam ने 7500 Graduate Teacher पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में नौकरी रिक्तियों पदों को भरने के संबंध में अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार http://madhyamik.assam.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

• विभाग का नाम (Organization) : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचना जारी कि।
• पद का नाम (Post Name) : Graduate Teacher पदों पर भर्ती।
• नौकरी का स्थान (Job Location): Assam भारत में (India)
• स्टार्ट तिथि (Start Date) :- 01 Jan 2023।
• अंतिम तिथि (Last Date ): 31 Jan 2023।
• समय (Time ) : 17:45 PM।
• अधिकारिक वेबसाइट (Official Website):
http://madhyamik.assam.gov.in/
• कुल पदों कि संख्या (Total Vacancy) : 7500 पद पर भर्ती।
• शैक्षिक योग्यता संबंधित (Qualification): उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय_ Graduation/ Post Graduation/ B.Ed पास होनी चाहिए, विद्यार्थी इस आवेदन के लिए Apply कर सकता है।
Note :- Visit the official website for more details।
• आयु सीमा (Age) :- 18 – 40 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए।
• पदों कि जानकारी और नाम (Vacancy Details) :
1. रिक्त पदों की संख्या -७५०० पद।
2. स्नातक शिक्षक।
• सैलरी (Payment) : ₹ 14,000 से 70,000/- प्रतिमाह दिया जाएगा।
• चयन प्रक्रिया (Selection process) :: अभ्यार्थी का चयन लिखित परीक्षा, मेरिट लिस्ट और डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर चयन किया जायेगा।
• Apply Process : – Online माध्यम से।
• आवेदन करने के स्टेप : –
१. आवेदन करने के लिए Official Website पर visit करना होगा, उसके बाद New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
२. ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करे।
३. सभी बेसिक जानकारी भर दे।
४. सभी डाक्यूमेंट्स और आवेदन करता कि फोटो और Signature अपलोड करें।
५. आवेदन शुल्क (Exam Fees) के लिए भुगतान करें। (यदि लागू हो तो)
६. इसके बाद बेसिक डिटेल डाल कर ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें।
७. आवेदन पुरा होने के बाद बाद PDF (पीडीएफ) को डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
नोट : – इस आवेदन और अत्यंत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें।

Related posts

सुभारती विश्वविद्यालय में गौरव की अनुभूति के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सेना दिवस

Mrtdarpan@gmail.com

विम्स में 163वें दिन फिर 50 संक्रमित मरीजो ने दी कोरोना को मात

डयूटी पर तैनात सैन्यकर्मी का लहूलुहान शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News