सर्व समाज समिति पल्लवपुरम सामान्य वर्ग की बैठक आई पॉकेट महाराणा प्रताप पार्क पल्लवपुरम फेस 1 पर सोमबीर राघव की अध्यक्षता में हुईl
बैठक के पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल विधायक अमित अग्रवाल से मिला और आगामी नगर निगम चुनाव में पल्लवपुरम मंडल वार्ड 57 सामान्य वर्ग की सीट पर सामान्य वर्ग के व्यक्ति को ही टिकट देने का ज्ञापन दिया l प्रतिनिधिमंडल में क्षत्रिय समाज, ब्राह्मण समाज ,पंजाबी समाज, वैश्य समाज ,जैन समाज, कायस्थ समाज के अध्यक्ष व गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर विधायक अमित अग्रवाल से चर्चा हुई ।
विधायक ने आश्वासन दिया कि नियमों का पूर्ण पालन करके ही टिकट आवंटन होगा l
सर्व समाज मंडल में से निरंजन पंडीर ,पंडित सुनील शर्मा, सुशील बस्सी, वेद प्रकाश अग्रवाल, राम आसरे सिंह ,राकेश बंसल, राजेश कांत जैन ,अशोक कटियाल, सोमबीर राघव, सुभाष खन्ना, महेश चौहान ,जितेंद्र पंडीर आदि उपस्थित रहे