मेरठ दर्पण-एन ए एस इंटर कॉलेज मेरठ में यूपीएचसी पुलिस लाइन की टीम कॉलेज आयी और विद्यालय के सभी अध्यापकों एवम् कर्मचारियों का कोविड 19 का टेस्ट हुआ।
हालाकि टेस्ट से पहले काफी लोग डरे हुए थे लेकिन लैब टेक्नीशियन निधि पाल ने सभी को समझाया और फिर एक दूसरे की देखा देखी सभी का मनोबल बढ़ गया और फिर सभी ने अपना टेस्ट कराया।
सभी रिजल्ट को लेकर बेहद उत्सुक और थोड़ा नर्वस भी थे लेकिन जैसे ही पता चला कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तो सभी खुशी से उछल पड़े मानो कोई जंग जीत ली हो।
सबसे पहला टेस्ट दीपक शर्मा और प्रधानाचार्य आभा शर्मा ने कराया।
previous post