मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई जल चौपाल

एनवायरमेंट क्लब गाजियाबाद और केंद्रीय भूमिजल बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीद स्थल, पंचायत भवन, ग्राम सिकरी खुर्द मोदीनगर, जिला गाजियाबाद में पानी महोत्सव आयोजित किया गया। अमृत महोत्सव को मनाते हुए सबसे पहले शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई, उसके बाद 75 ग्रामीणों के साथ जल संवाद किया गया। केंद्रीय भूमिजल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है, खासकर कि जिला गाजियाबाद के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां आने वाले सालों में भीषण जलसंकट होगा इसे देखते हुए हमें दैनिक गतिविधियों में पानी को बचाना शुरू करना है। वरिष्ठ समाजसेविका का डॉ अनिला सिंह आर्या ने कहा कि भारत की तो सभ्यता का पालन पोषण ही नदियों के किनारे हुआ है और आज इन्हीं नदियों को प्रदूषित कर हम अपना भविष्य खतरे में डाल रहे हैं। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने महिलाओं को जल सखी, उपस्थित स्कूली बच्चों को जलमित्र व सभी को जल रक्षक की शपथ दिलाई और कहा कि जल के संरक्षण, संवर्धन व संचयन हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। भू गर्भजल विभाग मेरठ खंड से नौरतन कमल ने पानी महोत्सव को एक अच्छा प्रयास बताते हुए कहा कि युवाओं को पानी बचाने के लिए जागरूक करने की आवश्यक है। स्वागत भाषण हिमांशु आर्य ने दिया, संचालन विशाल राजपूत ने किया। अंत में वृक्ष भंडारा किया गया, जिसमें नि:शुल्क पौधे वितरित किए गए।
आज पानी महोत्सव में मुख्य रूप से केंद्रीय भूमिजल बोर्ड से सहायक भूजल विज्ञानी राहुल कुमार व विकास कुमार, भूजल विभाग मेरठ से नवरत्न कमल, अनिला सिंह आर्या, प्रधानाध्यापिका सुमन व नीतू सक्सेना, प्रधान प्रतिनिधि चमन सिंह, क्लब टीम से आकाश आर्य, विशाल राजपूत, हिमांशु आर्य, मयंक, निखिल, विशाल गर्ग, कीर्ति, अरूण, जोया, अक्षित, रेनू, सोनू, सविता आर्य, कैलाश चंद्र आर्य, जगमोहन, वरूण समेत अन्य ग्रामीण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

साभार

Related posts

रालोद नेताओ ने दी मृतक युवती को श्रद्धांजलि

अज्जू पण्डित आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनोनीत

जिलाधिकारी ने की मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News