मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

सेवा भारती मेरठ द्वारा सेवा भारती विभाग उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता जी असमयिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन

सेवा भारती मेरठ द्वारा सेवा भारती विभाग उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता जी की दिनांक17-07-22 क़ो बाबा अमरनाथ क़ी यात्रा के समय पवित्र गुफा क़ी सीढ़ियों पर असमयिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन शंकर आश्रम में किया l
विनोद जी महानगर संघ चालक ने कहा मयंक गुप्ता जी की मृत्यु हमारे लिए अपूरणीय क्षति है विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कैसे एक दयालु सामाजिक राष्ट्रवादी व्यक्ति हमें छोड़ कर जा सकता है l
डॉ मनोज जाटव जी ने कहा कुछ चीजें मनुष्य के हाथ में नहीं होती हैं उन्हीं में से एक चीज है मृत्यु l
योगेंदर ने कहा कि किसी करीबी की मृत्यु पर प्रचंड दुख होता है l
छविन्दर सैनी ने कहा यह उनकी 22 वी अमरनाथ यात्रा थी, इससे पूर्व वह लगातार 21 यात्राएं कर चुके थे, लाखों लोगों को अपनी बस से यात्रा करने वाले तथा हर वर्ष 50 से 100 लोगों को निशुल्क यात्राएं करने वाले मयंक गुप्ता जी की असमय मृत्यु असहनीय है यह उनके जाने की उम्र नहीं थी, मयंक गुप्ता जी एक धार्मिक,राष्ट्रवादी, दयालु, दानी एवं समाज के हित की बात सोचने वाले व्यक्ति थे उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है वह हमेशा हमारे दिल और दिमाग में जिंदा रहेंगे, लेकिन भगवान को यही मंजूर था उनकी मर्जी के बिना कुछ भी संभव नहीं हैं, सुन्दरलाल भुरंडा जी ने कहा वास्तव में मयंक जी का जीवन एक प्रेरणामयी हैं l
डॉ गौरव दत्ता ने कहा कि वह धर्म कर्म में बहुत आगे थे कई संस्थाओ से जुड़े हुए थे सभी संस्थाओ के कार्य में मन से कार्य करते रहते थे l
सभी ने अंत में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा, और मयंक गुप्ता जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए l

Related posts

मेरठ दर्पण अपडेट

सम्पूर्ण जगत परमात्मा के संकल्प का प्रतिफल हे- आचार्य रविशंकर महाराज

Ankit Gupta

प्रतियोगिता में तीसरे दिन रहा बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर के निशानेबाजों का दबदबा

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News