मेरठ-कंकर खेड़ा रोहटा रोड स्थित वास शूटिंग क्लब पर आज तीसरे दिन पांच दिवसीय 10 मीटर एयर पिस्तौल/राइफल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मोहन किनोनी गुज्जर जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा,अजय चोधरी जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन मेरठ, विश्वास राणा कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन मेरठ रहे।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज करीब 160 निशानेबाजों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें एयर राइफल में मोहित ने 595/600 स्कोर किया।आदित्य ने एयर राइफल में 596/600 एयर राइफल महिला स्कोर किया। एयर राइफल आईएसएसएफ में मेरठ की खुशबू बंसल ने 588/600 स्कोर के साथ हाई स्कोर पर रही।
मेरठ निवासी एयर पिस्तौल में शिवानी चोधरी ने आईएसएसएफ में 570/600 स्कोर रहा। अंश त्यागी आईएसएसएफ एयर पिस्तौल में 572/600 स्कोर किया। साथ ही अनिकेत गर्ग,सुभान मलिक,मुस्कान कौर,गर्वित ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में यूपी,दिल्ली, हरियाणा,पंजाब सहित आर्मी की टीम ने भी प्रतिभाग किया। आज करीब 175निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। जिसमे मेरठ, बागपत,बुलन्दशहर, दिल्ली,शामली,उत्तराखंड के निशानेबाज रहे। इस मौके पर नीलम सिरोही, पारुल ठाकुर, कमलदीप, सूरज,राजन, गोलडी, राजेश, जोनी चोधरी, अभिनव चौहान, सत्यजीत राणा, जतिन कौशिक, नभ चोधरी, दुष्यंत पवार, अप्सरा चोधरी, राहुल शर्मा, मनोज कुमार, कपिल शर्मा, सिम्पल चोधरी, राजन राणा, अभिषेक सांगवान, अभिनव, प्रीति मुदगल, सागर काकरान, दीपक तोमर, ललित सिरोही, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।