मेरठ दर्पण
Breaking News
धार्मिक

भोले बाबा को करना है प्रसन्न तो सावन के महीने में जरूर ले आए इन वस्तुओं को घर

सावन का शुभ महीना 14 जुलाई से शुरू हो गया है।  चारो और बम भोले की गूंज है और शिवभक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने का कोई भी तरीका छोड़ नहीं रहे हैं। ऐसे में शास्त्रों में कुछ वस्तुओं का जिक्र है जिन्हें अगर आप सावन में घर ले आएं तो भोलेनाथ की कृपा से भाग्योदय होता है. आइए जानते हैं सावन में कौन सी चीजें खरीदने से शिव जी प्रसन्न होते हैं.

त्रिशूल :त्रिशूल को तीन देव और तीनों लोकों का प्रतीक माना गया है. इसके घर में होने से अपदाओं का डर नहीं रहता. तांबे या चांदी का त्रिशूल घर में रखना शुभ माना गया है. शिव जी का त्रिशूलबुरी शक्तियों से  घर और परिवार की रक्षा करता है.

रुद्राक्ष :रुद्राक्ष स्वंय शिव जी का पर्याय माना गया है. इसे सावन में शुभ मुहूर्त में घर लाने से व्यक्ति के तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं. साथ ही सावन में रुद्राक्ष की माला धारण करने से समस्त बीमारियों का नाश होता है. घर में रुद्राक्ष रखने से सकारात्मकता आती है.

भस्म :कहते है शिव जी की रमाई भस्म को घर में रखने से दरिद्रता कभी नहीं आती. इसे सावन के किसी भी सोमवार के दिन शिव मंदिर से ले आएं और एक चांदी की डिब्बे में रख दें. पूरे महीने उसे शिव पूजा में शामिल करें इसके बाद तिजोरी या धन के साथ पर रखे दें. ऐसा करने से बरकत बनी रहेगी.

डमरू :भोलेनाथ के साथ हमेशा नजर आने वाले डमरू के घर में होने से कभी अमंगल नहीं होता. डमरू की ध्वनि में इतनी शक्ति है जो घर के वातावरण को तनाव मुक्त बना देती है.

गंगाजल :अगर आप सावन के पहले दिन या किसी भी सोमवारको गंगाजल घर लाकर किचन में रख दें. इससेघर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य में कभी कमी नहीं आएगी.

चांदी का कड़ा :सावन का महीने में चांदी का कड़ा खरीदना शुभ माना जाता है. जो जातक चांदी का कड़ा हाथ या पैर में पहनने के इच्छुक हैं वो इसे सावन के शुभ मुहूर्त में धारण करें.

Related posts

उज्जैन के महाकाम मंदीर में नए साल में लाखो श्रद्धालुकी भीड बढेगी

Ankit Gupta

जाने महाशिवरात्रि कब है और जानें शुभ मुहूर्त, पूजा की विधि

Ankit Gupta

आज है हरियाली तीज का त्योहार, ऐसे करें व्रत और जानें पूजन विधि

Ankit Gupta

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News