हाजीपुरा में खम्भे में दौड़े करंट से घोड़े की मौत
मुज़फ्फरनगर। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला हाजीपुरा में आज सवेरे खम्भे में करंट आ गया, जिसमे एक घोड़ा झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौहल्लेवासियों ने बताया कि कई दिन पहले भी यहां खम्भे में आग लग रही थी, लेकिन सूचना देने के बावजूद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कोई सुध नही ली। बिजली विभाग की लापरवाही ने एक घोड़े की जान ले ली।
गौर करने वाली बात यह है कि कोई व्यक्ति या बच्चा भी इसकी चपेट में आ सकता था। बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ क्षेत्रवासियों में गुस्सा है।