मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

मुठभेड़ के बाद बदमाशों से लगभग 05 करोड 20 लाख की कीमत का सामान बरामद, अभियुक्तगण गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक,मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ के प्रवेक्षण में व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश-निर्देशों के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध के आदेश के क्रम में जनपद मेरठ व आसपास के जनपदो में लगातार हो रही बिजली की हाईटेशन टावर व तार चोरी की घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु एस0ओ0जी मेरठ को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम मे आज दिनाँक 06-07-2022 को टीम द्वारा ग्राम जगेंठी रेलवे लाइन के पास से मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा बाद मुठभेड में 13 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है। जिनके द्वारा हाईटेंशन टावरों को गैस कटर से काटकर तारों की चोरी की जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ में पता चला कि यह एक संगठित गिरोह है जोकि बिजली के हाईटेंशन टावर व तारो को रात्री में गैस कटर के माध्यम से काटकर साथ में लाये गये वाहनो(पिकअप/छोटा हाथी) में भरकर गाजियाबाद व दिल्ली के कबाडियों को बेच दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तो का सरगना जगत सिह अपने साथियों के साथ दिन में बिजली की हाईटेंशन लाइनों के आस-पास अपनी वैगनार कार से दिन में रेकी कर रात्री में घटना को अंजाम देते थे। सभी अभियुक्तगण घटना करने से पहले गैग के लीडर जगत सिह द्वारा बतायी गई जगह पर इक्ठठा हो जाते थे तथा सभी अभियुक्तगणों द्वारा अपने मोबाईल फोनो को बन्द कर लिया जाता था तथा वही से जनपद मेरठ व आसपास के जिलों में घटना करने के लिये निकल जाते थे। उपरोक्त अभियुक्तगण/ गैग द्वारा लगातार बिजली विभाग को करोडो रूपये की क्षति पहुँचा चुके है। अभियुक्तगणो से विस्तृत पुछताछ में बताया गया कि जनपद मेरठ में थाना खरखौदा/परीक्षितगढ/कंकरखेडा व थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर व थाना भोजपुर, गाजियाबाद में की गई घटना को स्वीकारते हुऐ बताया कि यह सभी घटना हमारे द्वारा सभी साथियों के साथ मिलकर की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदी का विवरण:-
1- रू-376000/- नगद (घटनाओं से अर्जित)
2- टाटा मैजिक न0-यू0पी0-15 ई0टी0-5012 (तारों से भरी हुई)
3- एक बुलरो पिकअप न0- यू0पी0-16एच0टी0-9230 (तारों से भरी हुई)
4- एक बुलरो पिकअप न0- यू0पी0-15एफ0टी0-4113
5- एक वैगनार कार न0- यू0पी0-15 डी0वी0-0114
6- एक अपाची मोटरसाईकिल
7- एक कार आई0-20 डी0एल0-5टी0सी0-2019/07
8- गैस कटर मय टावर व तार काटने के उपकरण
9- 02 अदद तमन्चें 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 01 जिन्दा कारतूस
10- 01 अदद तमन्चा 12 बोर मय 01 खोखा कारतूस 02 जिन्दा कारतूस
11- बरामदा हाईटेंशन बिजली के तार 80 कुन्तल (कीमत लगभग 05 करोड 20 लाख)
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता :-
1. जगत सिह पुत्र सुखन सिह उर्फ सुखे, निवासी तुलसी विहार, थाना दादरी, गौतमबुद्व नगर हाल पता-चमन विहार कालोनी, शोभापुर, थाना कंकरखेडा, मेरठ(घायल)।
2- अमन मलिक पुत्र इकराम निवासी-बैहटा हाजीपुर, थाना लोनी बार्डर, गाजियाबाद (घायल)।
3- रफीक अहमद पुत्र अख्तर अली, निवासी सराय धारी, पीर वाली गली, थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर हाल निवासी भोला रोड खडोली, थाना ककंरखेडा, मेरठ (घायल)।
4- इमरान पुत्र इरफान (जाति तेली) निवासी- ग्राम खडौली, छप्पर वाली मस्जिद के पास थाना कंकरखेडा, मेरठ।
5- इमरान पुत्र इरफान (जाति फकीर) निवासी- मदीना कालोनी थाना लिसाडी गेट, मेरठ।
6- मनीष पुत्र हरवीर निवासी दुल्हैडा चौहान, थाना पल्लवपुरम, जिला मेरठ।
7. रामप्रकाश उर्फ विशाल उर्फ लाला पुत्र गंगादास, निवासी पुरानी मोहनपुरी, थाना सिविल लाईन, मेरठ।
8. अंकित कुमार पुत्र विजयपाल,निवासी-पावली फाटक, थाना दौराला, मेरठ।
9. ईश्वर पुत्र महावीर निवासी ग्राम जौला, थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
10. इबरार पुत्र यामीन निवासी पीपली खेडा, थाना खरखौदा, मेरठ।
11. अरशद पुत्र ताज मौहम्मद निवासी-बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर, गाजियाबाद।
12. वकील पुत्र खलील निवासी-उस्मान कालोनी, डासना, थाना मसूरी, गाजियाबाद।
13. प्रिन्स पुत्र जगत सिह, निवासी तुलसी विहार, थाना दादरी, गौतमबुद्व नगर हाल पता-चमन विहार कालोनी, शोभापुर, थाना कंकरखेडा, मेरठ।
फरार अभियुक्तो का विवरण
1. इलयास पुत्र जुम्मादीन, निवासी बेटा हाजीपुर, थाना लोनी बार्डर, गाजियाबाद।
2. शोकिन पुत्र अलीखान निवासी बेटा हाजीपुर, थाना लोनी बार्डर, गाजियाबाद।
3. मुस्तकीम भूरा पुत्र नामालुम निवासी ग्राम चिटटा, थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर।
4- सज्जन खान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी-बी0सी0-246, गली न0-2, बडखल, फरीदाबाद हरियाणा।

Related posts

एनवायरमेंट क्लब व वन विभाग, मेरठ ने लांच किया संयुक्त अभियान “मेरी गुठली, मेरा पेड़”

सरकार का काम किसानों और गांवो तक पहुँच रहा है

कोविड वैक्सीनेशन को सुचारू रूप से पूरा करने के निर्देश

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News