कंकरखेड़ा। भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी अधिवक्ता अजय दीवान रहे। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ज्योतिबा फुले ने समाज को नई दिशा देने का काम किया था। समाज उनके पद चिन्हों पर चलकर बालिकाओं को अवश्य शिक्षित करे व समाज की कुरीतियों को दूर करके संगठित रहे। दीवान ने कहा कि विकास की कुंजी केवल शिक्षा ही है। शिक्षा से ही तरक्की मिलती है। लड़कों के साथ बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का आयोजन उदबोध सिंह द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बृजपाल सिंह, अंकित, विकास, हितेश और सनी आदि मौजूद रहे।