मेरठ- गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभाशुवुर , ककंर खेड़ा मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया जिससे प्रत्येक वर्ग के 155 व्यक्तियो ने निशुल्क कोरोना की वैक्सीन लगवाने का लाभ प्राप्त किया।
प्रातः 10-00 बजे वैक्सीन शिविर की आरम्भता टीका राम अस्पताल,कंकर खेड़ा की प्रभारी डाक्टर रंजना ने गुमनाम कौर को वैक्सीन लगवा कर किया।
वैक्सीन लगवाने के लिए कंकर खेड़ा के नागरिको मे उत्साह देखने को मिला!
उक्त अवसर पर उपस्थित वैक्सीन लगवाने आये नागरिकगणो एंव सहयोगियो का धन्यवाद करते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा;कंकर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा कोरोना वायरस अभी वातावरण मे मौजूद है अपना एंव अपनो का ख्याल रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है! इससे जहा पर रोग पतिरोधिक क्षमता बढ़ेगी वही पर हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगाम इससे पहले की लापरवाही नुकसानदायक बने सबको कोरोना का इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए। डॉक्टर रंजना एव आज स्टाफ के रूप आई ज्योति ,अनिता,सविता;आशा;अमृता रेखा का गुरूद्वारा कमेटी की ओर से धन्यवाद किया गया।
आज वैक्सीन शिविर को सफल बनाने मे गुरबचन सिह ढिल्लो, हरप्रीत सिह;परमजीत सिह रोकी,हरिनदर कौर,अजीत सिह,बिंद्रा बहन जी,गुरमेज सिंह,सज्जन सिह,बलबीर सिंह ने सेवा निभाई।
previous post