मेरठ:- डिस्टिक एथलेटिक्स एसोसिएशन मेरठ के तत्वधान में दो दिवसीय और चौथी डिस्टिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन एमपी सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में किया गया। जिसमें 16 क्लब के लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें मवाना रोड स्थित महालक्ष्मी डिग्री कॉलिज में शारीरिक शिक्षा विभाग में पढ़ रहे द्वितीय वर्ष के 6 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन महालक्ष्मी कॉलिज के बीपीईएस विभाग के विद्यार्थी आर्यन त्यागी ने 18.13 मीटर दूर गोला फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। तो वहीं डिस्कस थ्रो में सत्यम सिंह ने 48.29 मीटर पर डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। कॉलिज चेयरमैन डॉ. प्रवीण मित्तल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए निरंतर रूप से पूरी खेल भावना और लगन से अपने कॉलिज का नाम रोशन करते रहें। वहीं कॉलिज निदेशक डॉ. मोहित यादव ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप निरतंर प्रयासरत रहें, जिससे कॉलिज व विभाग का नाम रोशन होता रहे। शारिरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम सिंह ने विद्यार्थी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप इस तरह से खेल प्रदर्शन करते हुए एक देश के लिए भी खेलने का मौका मिले।