मेरठ-दशमेश स्कूल,कंकर खेड़ा मे ” गुरमति-ज्ञान प्रतियोगिता “मे अव्वल आने वाले बच्चो को विशेष रूप से आयोजन कर दशमेश स्कूल के मेनेजर गुरबचन सिह ढिल्लो एव प्रेजिडेंट मनजीत सिंह कोछड़ ने पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
एंव 10-वी, 12-वी परिक्षा की तैय्यारी कर रही छात्राओ की कामयाबी के लिए भाई अनुज सिंह ने अरदास करी।
उक्त अवसर पर परिक्षा मे भाग लेने वाले बच्चो को सफलता की शुभकामनाऐ देते हुए दशमेश स्कूल, कंकर खेड़ा के प्रेजिडेंट मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा मेहनत सफलता की कुंजी है! और मेहनत व्यर्थ नही जाती, आपकी मन लगा कर करी गई पढ़ाई से निश्चित आपको सफलता प्राप्त होगी। आप सब नये युग के भारत का भविष्य है । आप सबने समाज के प्रत्येक क्षेत्र मे उच्च स्थान प्राप्त कर देश,स्कूल एव माता-पिता का नाम रौशन करना है। उक्त अवसर पर ही दशमेश स्कूल मे आयोजित कराई गई ” गुरमति-ज्ञान प्रतियोगिता “मे अव्वल आने वाले बच्चो क्रमशः बलविंदर सिह,याशिका,इशप्रीत कौर,मानवी,कंचन को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। गुरबचन सिह ढिल्लो ने उपस्थित बच्चो को शुभकामनाऐ प्रेषित करी। उक्त अवसर पर गुरबचन सिह ढिल्लो, प्रधानाचार्य जगविन्दर कौर,सुषमा आनन्द, पुरणीमा शर्मा, मंजू ढल,हरविनदर कौर,ममता तोमर, हरप्रीत सलूजा,सुरजीत सिह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।