मेरठ दर्पण
Breaking News
मेरठ

वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

-यू0एस0 (अमेरिका) के विश्व विख्यात हृदय संस्थान ’’मायो हार्ट क्लीनिक के साथ मिलकर ’’कार्डियोवेस्कुलर रिसर्च’’ के लिए काम करेगा विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि,

 

मेरठ-  राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के सहयोग से ’’कार्डियक ट्राँसपैलेन्टेशन-2022’’ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें यू0के0, यू0एस0, कनाडा समेत दुनिया के 16 देशो विख्यात चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के रूप में फ्लोरिडा मिनेसोटा (अमेरिका) स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निदेश भारतीय मूल के विख्यात कार्डियक सर्जन प्रो0 सुधीर एस0 कुशवाहा ने ’’सफल हृदय प्रत्यारोपण स्वस्थ हृदय स्पन्दन प्रोसेस’’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा गेस्ट स्पीकर के रूप में यू0के0 लन्दन स्थित मेडिकल संस्थान के विख्यात चिकित्सक डॉ0 एम0वाई0 खान ने स्वस्थ दिनचर्या व हृदय की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज एवं उसके बचाव व उपचार पर मेडिकल छात्रो व संस्थान के चिकित्सको को विस्तार से बताया। इसके साथ ही विम्स का ’’ हृदय प्रत्यारोपण एवं हृदय रोग पर शोध’’ को लेकर एक साझा करार मेयो संस्थान के साथ हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयो हार्ट संस्थान यू0एस0 के निदेशक प्रो0 सुधीर एस0 कुशवहा डॉ0 फिलिप जे0 विलियम, समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, यू0के0 के डॉ0 एम0वाई0 खान एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डीन एकेडिमिक डॉ0 संजीव भट्ट, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 जसवीर सिंह, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 इकराम ईलाही, डॉ0 प्रियंका राठौर, डॉ0 अरशद इकबार, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 एस0एन0 साहू, अरूण कुमार गोस्वामी, डॉ0 मोहित शर्मा, एच0आर0 हेड शिव शंकर, विश्वास त्यागी, एस0एस0 बघेल, सी0ओ0 गुरूदयाल सिंह एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

अग्रवाल समाज महासभा की महिला सदस्यों द्वारा बैठक का आयोजन

पौधारोपण जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण- गिरीश थापर

कोरोना से लड़ाई के लिए योग आवश्यक है – शुभांगनी राजपूत

Mrtdarpan@gmail.com

Leave a Comment

Trulli
error: Content is protected !!
Open chat
Need help?
Hello
Welcome to Meerut Darpan News