इम्युनिटी को बढ़ाने में योग का बहुत महत्व है
मेरठ, शास्त्री नगर की रहने वाली शुभांगनी ने बताया कि इस कोरोना काल मे ऑनलाइन व ऑफलाइन योग के जरिये लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है, शुभांगनी ने बताया की शुभ योग के माध्यम से योग क्लासेज के साथ साथ मन्त्र हीलिंग साउंड हीलिंग कराई जा रही है स्कूल के बच्चों को हिंदी बोलने में समस्या आती थी जो इस क्लास के बाद से नही आती साथ ही साथ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अनेक योग कराए जातें हैं। योगा ट्रेनर शुभांगनी ने बताया कि हम योग के माध्यम से स्ट्रेस फ्री होकर कोरोना को मात दे सकतें हैं। इस समय काफी हैल्थ से सम्बंधित समस्याएं भी सामने आ रहीं हैं इसके लिए में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के माध्यम से लोगो को योग सीखा रहीं हूँ। जिसके बहुत अच्छे परिणाम हैं। योग से जुड़कर आप लम्बे समय तक रोग मुक्त रह सकतें हैं।